कलीसिया के लिए परामर्श

194/320

जिव्हा जो बुराई से प्रसन्न होती

जिव्ह्य जो यह कहती है कि रिपोर्ट करो तो मैं भी करेंगी, याकूब प्रेरित उसके लिए कहता है कि वह अधोलोक की आग से जलती है यह चहुँ ओर आग बिखराती है.निर्दोष को कलंकित करने में गप उड़ाने वाले को क्या परवाह? जो लोग अपने भारों तले पहिले हो पिस रहे हैं यदि उसके विनाशक कार्य द्वारा उनकी आशा तथा साहस भी नष्ट हो जाय तो भी वह अपनी दुष्टता से बाज न आएगा. उसको केवल लज्जापूर्ण कार्यों में मजा आता है.यहां तक कि मसीही लोग भी उन बातों की ओर से अपनी आंख बंद कर लेते हैं जो शुद्ध ईमानदारीपूर्ण ,शिष्टतापूर्ण तथा शोभायमान हैं और उन्हीं बातों को महत्व देते हैं जो आपत्तिजनक एव अनुचित हैं और संसार में नहीं प्रचार करते हैं. ककेप 234.3