मसीही सेवकाई

235/286

अध्याय — 23
धर्म प्रचार कार्य के अन्य अन्य क्षेत्र

परमेष्वर अपने स्वर्गदूतों को अंधे बच्चे की सेवा करने के लिये भेजता है। स्वर्गदूत उनके कदमो को सुरक्षित रखते और उन हजारों खतरों से जिससे वे अनजान होते हैं कि वे उनके रास्ते में हैं, बचाते है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 3:516) ChsHin 289.1

वह उसकी प्रार्थना पर कभी काम न देगा, जब वे अंधो और बिमारों को नज़र अंदाज करेगा। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 3:518) ChsHin 289.2

यदि कलीसिया में ऐसे लोग है, जो अंधो को गिराने में सहायक होते है। उनको न्याय के सामने होना चाहियें। क्योंकि प्रभ ने हमे अंधो का विधवा का मुसीबत के मारो का और अनाथों का संरक्षक बनाया है। रास्ते की रूकावट का मतलब बाईबल के अनुसार लकड़ी का कोई टुकड़ा न ही जो अंधो के सामने रख दिया जाता है, कि वे गिर पड़े। पर उसका यहाँ कुछ और ही अर्थ है। इसका अर्थ है कोई श्राप जो अपने अंधो भाई को कश्ट पहुंचाने के लिये दिया जाता है। कोई ऐसा को जो उसकी रूचि के विरूद्ध हो या फिर कोई काम जो उसकी सम्पन्नता को पीछे करने के लिये हो। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 3:519) ChsHin 289.3

एक अंधे व्यक्ति को किसी भी ओर देखने के लिये आंखो में रौषनी न होने का नुकसान भुगतान पड़ता है वह हष्दय जो किसी अंधे को देखकर दया आर सहानुभूति से पूर्ण हो उसकी मदद करने को तैयार नहीं होता। वह अपने जीवन का रास्ता उस अंधकार में ले जा रहा है। जिसने पूरे संसार को घेरा हुआ है। ये बड़ा कठिन है, किन्तु अवष्य है कि इस कठोर हष्दय का नम्र बनाया जाना चाहियें। पवित्र आत्मा के द्वारा ये संभव है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 3:521) ChsHin 289.4