ख्रीष्ट का उद्देश्य पाठ
पैसा
ईश्वर भी पुरूषों को साधन सौंपता है। वह उन्हें धन पाने की शक्ति देता है। वह स्वर्ग की ओस के साथ जाता, वर्षा की बौछारों के साथ पृथ्वी को पानी देता है। वह सूर्य के प्रकाश को देता है, जो पृथ्वी को गर्म करता है, प्रकृति की चीजों को जीव में जागृत करता है, फलता फूलता है। वह अपनी खुद को वापसी के लिये पूछता है। COLHin 271.4
हमारा पैसा हमें नहीं दिया गया है कि हम खुद को सम्मानित और गोरवान्वित कर सके। विश्वास योग्य जंजीरों के रूप मे हम इस ईश्वर के सम्मान और गौरव के लिये उपयोग करते हैं। कुछ लोग सोचते है कि उनके साधनों का केवल एक हिस्सा ईश्वर का है। जब उन्होंने धार्मिक और धर्मार्थ उद्देश्यों के लिये एक हिस्से का अलग कर दिया है, तो वे शेष का अपने जैसा मानते है, जेसे कि वे फिट देखते है। लेकिन इसमे वे गलती करते है। हमारे पास जो कुछ भी वह प्रभु का है और हम लेकिन इसमे वे गलती करते हैं। हमारे पास जो कुछ भी वह प्रभु का है और हम उसके उपयोग के लिये उसके प्रति जवाब देह है। हर पैसे के उपयोग में, यह देखा जायेगा कि क्या हम ईश्वर को बहुत प्यार करते है और अपने पड़ोसी को भी। COLHin 272.1
धन का बहुत मूल्य है, क्योंकि यह बहुत अच्छा कर सकता है। ईश्वर के बच्चो के हाथो में भूख के लिये भोजन है, प्यासे के लिये पानी है, नंगे के लिये कपड़े है। यह शोषितो के लिये रक्षा और बीमारों की मदद का साधन है। लेकिन धन का बालू से अधिक कोई महत्व नहीं है, केवल इसे जीव की आवश्यकताओं के लिये दूसरों को आशीर्वाद देने और मसीह के कारण को आगे बढ़ने में उपयोग करने के लिये रखा जाता है। COLHin 272.2
बटोरा हुआ धन केवल बेकार ही नहीं, यह एक अभिशाप है। इस जीवन में, यह आत्मा के लिये एक घिनोनापन है, स्वर्ग के खजाने से दूर आकषतयों को खींचता है। ईश्वर के महान दिन में प्रतिभाओं और उपेक्षित अवसरो के लिये इसके गवाह, इसके स्वामी की निन्दा करेगे। इंजील में कहा गया है, “हे धनवालें सुन लो, तुम अपने आने वाले क्लेशों पर चिल्लाकर-चिल्लाकर रोओगे। तुम्हारा धन बिगड़ गया और तुम्हारे वस्त्रों को कीड़े खा गये । तुम्हारे सोने-चांदी में काई लग गई है, और वह कई तुम पर गवाही देगी, और आग की तरह तुम्हारा मांस रखा जायेगी, तुम ने अंतिम युग से धन बटोरा है। देखो, जिन मजदूरों ने तुम्हारे खेत काटे, उन की मजदूरी जो तुमने धोखा देकर रख ली है चिल्ला रही है और लवने वालों की दोहाई, सेनाओं के प्रभु के कानो तक पहुंच गई है। (याकूब 5:1-4) COLHin 272.3
लेकिन यीशु ने किसी भी माध्यम का प्रयोग नहीं करा । अर्थव्यवस्था में उनका सबक, “उन अवशेषों को इकट्ठा करना है, जो कुछ भी याद नहीं करते है। उनके सभी अनुयायियों के लिये है। (1 यहून्ना 6:12) उससे पता चलता है कि उसका धन ईश्वर की एक प्रतिभा है जो आर्थिक रूप से उसका उपयोग करेगा और वह उसे बचाने का कर्तव्य महसूस करेगा जो वह कर सकता है। COLHin 273.1
जितना अधिक हम प्रदर्शन और आत्म योग में खर्च करते है, उतने ही कम भूखे को खाना खिलाना पड़ सकता है और नग्न को कपड़े देना पड़ सकता है। हर पैसे अनावश्यक रूप से अच्छा करने के अनमोल अवसर के खर्च से वंचित करता है। यह सम्मान और गौरव के देवता को लूट रहा है, जो कि उनकी सौंपी गई प्रतिभाओं के सुधार के माध्यम से उनके पास वापस आना चाहियें COLHin 273.2
दयालु आवेग, दयालु स्नेह, उदार आवेग और अध्यात्मिक चीजों की एक त्वरित आंशका की कीमती प्रतिभाये है, और एक वजनदार जिम्मेदारी के तहत अपने पास रखते है। सभी को ईश्वर की सेवा में उपयोग किया जाना है। लेकिन यहाँ कई गलतियाँ है। इन गुणो के कब्जे से सन्तुष्ट, वे उन्हें दूसरे के लिये सक्रिय सेवा में लाने में विफल होते है। वे अपने आप को चापूलूसी करते है कि अगर उनके पास अवसर था, अगर परिस्थियाँ अनुकूल थी तो वे एक महान और अच्छा काम करेगे। लेकिन उन्हें मौके का इन्तजार है। वे गरीब कंजूस की संर्कीणता का तिरस्कार करते है। वे देखते है कि वह स्वयं के लिये जी रहा है, और वह अपना दुरूपयोग की प्रतिभाओं के लिये जिम्मेदार है। अपने मतलब के पड़ोसी, पड़ोसियों की तुलना में बहुत अधिक अनुकूल है। लेकिन वे खुद को धोखा दे रहे है। आप्रयुकत गुणों के अधिपत्य से ही उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। जो लोग बड़े स्नेह रखते है। उनके लिये ईश्वर के प्रति दायित्व है कि वे केवल अपने दोस्ती पर ही नहीं बल्कि उन सभी की मदद करे, जिन्हें उनकी मदद की जरूरत है। सामाजिक लाभ प्रतिभा है, और हमारे प्रभाव की पहुंच के भीतर सभी के लाभ के लिये उपयोग किया जाना है। वह प्रेम जो केवल कुछ को ही दया देता है, वह प्रेम नही बल्कि स्वार्थ है। यह किसी भी तरह से आत्माओं की भलाई या ईश्वर की महिमा के लिये काम नही करेगा। इस प्रकार जो अपने गुरू की प्रतिभा को छोड़ देते है, वे उससे भी अधिक दोषी है जिनके लिये वे ऐसी अवमानना करते है। उनके लिये यह कहा जायेगा, ये तो आपके स्वामी की इच्छा है, लेकिन ऐसा नहीं किया। COLHin 273.3