कलीसिया के लिए परामर्श

87/320

मेल में शक्ति है

मेल मिलाप के लिए उत्साहपूर्ण कोशिश कीजिए, उसके लिए प्रार्थना कीजिए और कार्य कीजिए भी कीजिए. इससे आत्मिक स्वास्थ्य, समुन्नत विचार, उच्च कोटि का चालचलन स्वर्गीय विचार उत्पन्न होंगे जिन से आप अपस्वार्थ, बुरी शंकाओं पर विजय प्राप्त कर सकेंगे और उसके द्वारा विजयियों से भी बढ़कर होंगे जिसने आपको प्यार किया और अपने आप को दे दिया. स्वार्थ को क्रूस पर चढ़ाइए; दूसरे को अपने से अच्छा समझिए. इस प्रकार आप मसीह की एकता में मिल जाएं. स्वर्गीय, जगत, मण्डली और संसार के सामने अचूक गवाही दे सकेंगे कि आप परमेश्वर के पुत्र व पुत्री हैं. आपके नमूने से परमेश्वर का गुणानुवाद होगा. ककेप 131.1

संसार के सामने इस आश्चर्य कर्म के प्रदर्शन की ज़रूरत है जो परमेश्वर के लोगों के मनों को मसीही प्रेम में बाँधता है, उसको ज़रूरत है कि परमेश्वर के लोगों को स्वर्गीय स्थानों में एक साथ बैठे देखें. क्या आप अपने जीवन में इस बात का प्रमाण न देंगे कि परमेश्वर का सत्य कि परमेश्वर का सत्य उनके लिए जो उसको प्यार करते और उसकी सेवा करते हैं बहुत कुछ कर सकता है? परमेश्वर जानता है कि आप क्या कुछ बन सकते हैं. यदि आप ईश्वरीय प्रकृति के भागी होना चाहते हैं तो वह जानता है कि ईश्वरीय अनुग्रह आपके लिए क्या कर सकता है.’ ककेप 131.2

“हे भाइयो मैं तुम से हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम के कारण बिनती करता हूँ कि तुम एक ही प्रकार की बात बोलो और तुम में विभेद न हो परन्तु एक ही मन और एक ही विचार में सिद्ध होओ.’’1 कुरिन्थियों 1:10. ककेप 131.3

मेल में शक्ति है; फूट में निर्बलता, जब वर्तमान सत्य के मानने वाले मेल मिलाप से रहते हैं तो उन से एक प्रभावशाली असर होता है. शैतान इस बात को भली भाँति समझता है. ऐसा संकल्प उसने पहिले कभी नहीं किया था जैसे अब कि उसके सत्य को परमेश्वर के लोगों के बीच बैर भाव और फूट डालने द्वारा प्रभावहीन कर डाले. ककेप 131.4