कलीसिया के लिए परामर्श
जादू और अंधविश्वास
इफिस के नवशिष्यों ने अपनी जादू की पुस्तकों को जलाने से प्रत्यक्ष कर दिखाया कि जिन वस्तुओं से एक बार वे खुश होते थे अब वे उन से घृणा करते हैं. उन्होंने जादू के जरिये से परमेश्वर को क्रोध दिलाया था और अपनी आत्माओं को जोखिम में डाला था;अब जादू के विरुद्ध आवाजें जिन्होंने एन्दौर और इफिस में बात की थी आज भी अपने झूठे वचनों से मनुष्यों को भटका रही हैं.यदि हमारी आँखों के सामने से पर्दा उठा दिया जाए तो हम दुष्ट दूतों को धोखा देने और बर्बाद करने की कला को देख सकते.यहाँ कहीं ऐसा प्रभाव डाला जा रहा है कि लोग परमेश्वर को भूल जाएं तो निश्चय जनिए कि शैतान वहाँ अपनी जादू की शक्ति काम में ला रहा है.जब लोग उसके प्रभावधीन हो जाते हैं तो उनके सावधान होने से पूर्व मन घबरा जाता है और आत्मा भ्रष्ट हो जाता है.प्रेरित का इफिस की मंडली को दिया गया परामर्श आज परमेश्वर के लोगों को ध्यान देना चाहिए . ” और अंधकार के निष्फल कामों में सहभागी न हो,वरन् उन पर उलाहना दो.’’(इफिसियों 5:11) ककेप 336.7